मुकदमा वापस हो,नहीं तो आंदोलन

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी के पति नईमुद्दीन अंसारी पर झूठा मुकदमा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. नप क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को अध्यक्ष पति के पक्ष में खुल कर उतर गये. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर विश्रामपुर में एक बैठक भी की. बैठक की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:46 AM
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी के पति नईमुद्दीन अंसारी पर झूठा मुकदमा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. नप क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को अध्यक्ष पति के पक्ष में खुल कर उतर गये.
ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर विश्रामपुर में एक बैठक भी की. बैठक की अध्यक्षता श्याम बिहारी विश्वकर्मा व संचालन परमेश्वर बैठा ने किया. बैठक में अध्यक्ष पति नईमुद्दीन अंसारी पर केस दर्ज करने के पुलिस की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गयी.
बैठक में प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर ग्रामीण सड़क पर भी उतरने से परहेज नही करेंगे. बैठक में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि कुछ व्यक्ति नगर परिषद गठन से ही विरोध करते रहे हैं. वहीं लोग विकास को बाधित करने के लिए अध्यक्ष का हौसला तोड़ना चाहते हैं.
मौके पर राम नारायण साव, मौके पर इंद्रदेव पासवान, केश्वर पासवान, शरीखन राम, विष्णूदेव पासवान, परशू राम, नागेंद्र पासवान, राजेंद्र राम, नरेश राम, कलाम अंसारी, रेयाज अंसारी, बिजय कुमार रवि, शमशेर आलम, मो. सफी आलम, नविन पांडेय, बुटू पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version