स्वास्थ्य मेला में हुई 709 मरीजों की जांच, दवा दी गयी

हैदरनगर प्रखंड के इमामनगर बरेवा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:47 PM

हैदरनगर. प्रखंड के इमामनगर बरेवा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा, उप प्रमुख पप्पू पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि परितोष, मुखिया अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विभूति कुमार गुप्ता, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रेममणि सुधांशु आदि ने भाग लिया, स्वास्थ्य मेला में कुल 709 मरीजों का ईलाज किया गया. जिसमें 56 लोगों का आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड बना, छह लोगों का टेली कंसल्टेशन हुआ, 29 लोगों की मोतियाबिंद जांच हुई, सात गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया, उनके बीच आयरन व कैल्सियम की दवा दी गयी एक महिला का एएनसी हुआ, 53 बच्चों की एनीमिया जांच की गयी. जिसमें से 04 बच्चे एनीमिक पाये गये. इनको दवा दी गयी, 228 कंडोम, 66 छाया, 44 इजी पिल्स बांटे गये तथा 177 का परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग हुई. 226 किशोर/किशोरियों की जांच की गयी, 55 लोगों की मलेरिया जांच की गयी. 02 लोगों का कुष्ठ जांच की गयी, चार लोगों की टीबी जांच की गयी. 170 लोगों की शुगर जांच, उच्च रक्त चांप और कैंसर की जांच की गयी. 39 लोगों की एचआइभी जांच की गयी, 12 लोगों को दंत चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया गया, मौके पर डा राकेश रंजन, प्रसिद्ध नारायण सिंह, सरोज कुमार, नीलम लकड़ा सहित सभी सहिया साथी, बीटीटी, एएनएम, सीएचओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version