जन आकांक्षाओं के प्रति सरकार गंभीर नहीं
मेदिनीनगर : शनिवार को भाकपा माले नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह 12 वीं बरसी मनायी गयी. इस अवसर पर साहित्य समाज के मैदान में संकल्प मार्च निकाला गया. बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद छहमुहान के पास संकल्प सभा आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता रविंद्र भुइयां ने की. जिला सचिव आरएन सिंह व वरीय अधिवक्ता […]
मेदिनीनगर : शनिवार को भाकपा माले नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह 12 वीं बरसी मनायी गयी. इस अवसर पर साहित्य समाज के मैदान में संकल्प मार्च निकाला गया. बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद छहमुहान के पास संकल्प सभा आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता रविंद्र भुइयां ने की. जिला सचिव आरएन सिंह व वरीय अधिवक्ता नंदलाल सिंह ने स्वर्गीय महेंद्र सिंह के क्रांतिकारी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का अाह्वान किया. कहा कि स्वर्गीय सिंह बेजुबानों की आवाज थे.
गरीबों, दलित, शोषित पीड़ित लोगों के उत्थान के लिए महेंद्र सिंह ने पूरे जीवन संघर्ष किया. आज से 12 वर्ष पहले साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गयी. स्वर्गीय सिंह सरकार के खिलाफ हमेशा मुखर रहते थे और गरीबों की आवाज को सदन में बुलंद करते थे. यही वजह था कि विरोधी पक्ष के लोग उन्हें रास्ते से हटाना ही उचित समझा.
संकल्प सभा में माले नेताओं ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार जनाकांक्षाओं के प्रति गंभीर नहीं है. यही वजह है कि पलामू प्रमंडल में अकाल की स्थिति के बावजूद अकाल क्षेत्र घोषित नहीं किया गया और न ही राहत के लिए कार्य ही शुरू किया गया. गैर जिम्मेवार सरकार के खिलाफ भाकपा माले ने महेंद्र सिंह की शहादत दिवस से शुरू किया है.
सरकार के खिलाफ मुखर होकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. संकल्प सभा में स्वर्गीय सिंह के तसवीर पर पुष्पांजली की गयी. मौके पर रामराज पासवान, सरफराज आलम, शिवकुमार पासवान, कविता सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, रामविलास सिंह, खुशबू, अनिता देवी, वीराज सिंह, उदय राम, हरिद्वार साव, उपेंद्र चंद्रवंशी, सुशीला देवी, भोला साव आदि मौजूद थे.