एएनएम के भरोसे अस्पताल

नौडीहा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा नहीं नौडीहा (पलामू) : नौडीहा प्रखंड बन गया है. सरकारी स्तर पर अस्पताल भी है. पर अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं. एएनएम के भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था है. छह दिसंबर को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें यह बात उभर कर सामने आयी. लोगों को इस बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 2:34 AM

नौडीहा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा नहीं

नौडीहा (पलामू) : नौडीहा प्रखंड बन गया है. सरकारी स्तर पर अस्पताल भी है. पर अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं. एएनएम के भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था है. छह दिसंबर को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें यह बात उभर कर सामने आयी.

लोगों को इस बात का मलाल है कि उनके जो जनप्रतिनिधि हैं, वह इस सवाल को नहीं उठाते. 23 नवंबर को जब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेदिनीनगर आये थे, तो उस दौरान सांसद और विधायकों ने इलाके की समस्या उठायी. पर नौडीहा उपेक्षित रहा. इस गंभीर मसले पर भी कोई चर्चा नहीं. पलामू के सांसद झामुमो से ताल्लुक रखते हैं, इसी पार्टी के नौडीहा इकाई के अध्यक्ष बसंत चंद्रवंशी कहते हैं कि सांसद के पास शिकायत दर्ज करा दी कि जब आपको नौडीहा की चिंता नहीं, तो नौडीहा भी आपकी चिंता नहीं करेगा.

किस हाल में लोग रहते हैं, इसकी चिंता नहीं है. तो भला वोट क्यों चाहिए. जब एक डाक्टर प्रखंड के लिए उपलब्ध नहीं करा पाते, तो क्या करेंगे. इस तरह के सवाल सदन में भी नहीं उठते. समाजसेवी गोपाल सिंह कहते हैं कि जनता के मुद्दों पर आखिर क्यों गंभीरता नहीं दिखती.

इसी तरह के मुद्दे सामने आये, जनता की समस्या शासन-प्रशासन तक पहुंचे. इसी उद्देश्य से प्रभात खबर ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें इलाके की समस्या उभरी है. हम उन समस्याओं पर आगे भी चर्चा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version