एनएसयूआइ ने जीएलए कॉलेज में दिया धरना
मेदिनीनगर : सोमवार को एनएसयूआइ के जीएलए कॉलेज इकाई ने कॉलेज में व्याप्त अराजकता के खिलाफ धरना दिया. जीएलए कॉलेज परिसर में आयोजित धरना की अध्यक्षता कॉलेज इकाई के अध्यक्ष आशीष शुक्ला व संचालन सौरभ तिवारी ने किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा में संगठन के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि जीएलए कॉलेज […]
मेदिनीनगर : सोमवार को एनएसयूआइ के जीएलए कॉलेज इकाई ने कॉलेज में व्याप्त अराजकता के खिलाफ धरना दिया. जीएलए कॉलेज परिसर में आयोजित धरना की अध्यक्षता कॉलेज इकाई के अध्यक्ष आशीष शुक्ला व संचालन सौरभ तिवारी ने किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा में संगठन के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि जीएलए कॉलेज के प्राचार्य की उदासीन रवैया के कारण कॉलेज की स्थिति लगातार बदहाल हो रही है.
शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है. लंबे आंदोलन के बाद जीएलए कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू हुई थी, लेकिन उसमें भी सीटों की संख्या 100 से घट कर 50 हो गयी. सौरभ पांडेय ने कॉलेज के विकास के लिए यूजीसी ने जो राशि उपलब्ध करायी है, वह राशि
भी कॉलेज प्रशासन खर्च नहीं कर पा रही है.
जो इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि कॉलेज के विकास में अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मौके पर चंदन कुमार भुइयां, देवान शुक्ला, शिवम दुबे, मुन्ना खान, छोटू पासवान, पियूष कुमार, गौतम प्रसाद, राहुल दुबे, रोहित अग्रवाल, राहुल सोनी, इलामुल अंसारी, अफजल अंसारी, शशिभूषण राय सहित कई छात्र शामिल थे.
…तो 21 को करेंगे विश्वविद्यालय का घेराव : एनएसयूआइ ने जीएलए कॉलेज की भूमि की मापी करा कर चहारदीवारी कराने, नियमित क्लास शुरू कराने, कॉलेज में एमसीए व एमएड की पढ़ाई शुरू कराने सहित कई मांगों को उठाया है. धरना में कहा गया कि यदि इन मुद्दों पर कॉलेज प्रशासन ने 20 जनवरी तक अपेक्षित पहल नहीं की, तो इन मांगों को लेकर एनएसयूआइ 21 जनवरी को विश्वविद्यालय का घेराव करेगी.