अभाविप के नगर इकाई की घोषणा

मेदिनीनगर : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेदिनीनगर इकाई की घोषणा की गयी. गणपति धर्मशाला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला संयोजक प्रभाकर मिश्रा ने नगर इकाई के पदधारियों के नामों की घोषणा की. इसके तहत केसी झा नगर अध्यक्ष, उजाला सर नगर प्रमुख, अजीत सेठ, सुशांत सिंह, धीरज उपाध्याय, अमिता कुमारी, मीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:46 AM
मेदिनीनगर : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेदिनीनगर इकाई की घोषणा की गयी. गणपति धर्मशाला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला संयोजक प्रभाकर मिश्रा ने नगर इकाई के पदधारियों के नामों की घोषणा की.
इसके तहत केसी झा नगर अध्यक्ष, उजाला सर नगर प्रमुख, अजीत सेठ, सुशांत सिंह, धीरज उपाध्याय, अमिता कुमारी, मीना कुमारी, प्रभाकर ओझा नगर उपाध्यक्ष, सतीश तिवारी नगर मंत्री, दीपक विश्वकर्मा, पवन मिश्रा, विशाल पांडेय, आशुतोष तिवारी, विनित पांडेय नगर सहमंत्री, पप्पू जायसवाल, आनंद सिंह, मंतोष पांडेय, राहुल राज आमंत्रित सदस्य, रोहिल लाल कार्यालय मंत्री, वंदना तिवारी व ज्योति पांडेय को छात्रा प्रमुख बनाया गया है.
मौके पर नगर मंत्री सतीश तिवारी ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. पलामू में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना हुए लगभग आठ वर्ष हो गये, फिर भी विश्वविद्यालय के स्थापना का पलामूवासियों को अपेक्षित लाभ नहीं मिला है. विश्वविद्यालय में जो आराजकता फैली है, उसके खिलाफ अभाविप जल्द ही आंदोलन की रणनीति तय करेगा, क्योंकि यह मामला पलामू प्रमंडल के विद्यार्थियों के हित से जुड़ा मामला है. इसलिए इस मसले पर अभाविप चुप नहीं बैठेगा.

Next Article

Exit mobile version