पीएमइजीपी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किये 31 प्रशिक्षणार्थियों के बीच ऋण बांटा गया
मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है, जरूरत है दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करने की. डीसी श्री निवासन बुधवार को पीएमइजीपी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किये 31 प्रशिक्षणार्थियों के बीच ऋण वितरण करने के बाद बोल रहे थे.
दो करोड़,72 लाख रुपये का ऋण व्यवसाय के लिए दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्टेशन रोड स्थित आरसेटी के कार्यालय में जिला उद्योग केंद्र द्वारा किया गया था. डीसी श्री निवासन ने इस योजना के लाभुकों से कहा कि जो ऋण के रूप में राशि दी जा रही है, उसका उपयोग व्यवसाय में करेंगे.
व्यवसाय के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें. सरकार सभी लोगों को नौकरी नहीं दे सकती है, लेकिन रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने कई तरह की योजना शुरू की है. पीएमइजीपी के माध्यम से लोग जुड़ कर अपना व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं और उससे अच्छा-खासा लाभ अर्जित कर बेहतर जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
मौके पर जिला उद्योग केंद्र के जीएम ने पीएमइजीपी के उदेश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर प्रशिक्षु आईएएस डी झा, आरसेटी के निदेशक अनिल कुमार सिंह, वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके सिंह, ए टोपनो, मदनमोहन सिंह, साविता देवी, सोनाली देवी, अरूण विश्वकर्मा, जीतेंद्र मेहता, मणिकांत दुबे, जयंत चक्रवर्ती, मनोज चौधरी आदि मौजूद थे.
