योजना बनाओ अभियान को लेकर कार्यशाला

पड़वा (पलामू) : योजना बनाओ अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की उन्मुखीकरण के लिए प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक हुई. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी, जिप सदस्य गीता मेहता व बीडीओ प्रीति सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी ने की. मौके पर श्रीमती देवी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 12:54 AM
पड़वा (पलामू) : योजना बनाओ अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की उन्मुखीकरण के लिए प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक हुई. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी, जिप सदस्य गीता मेहता व बीडीओ प्रीति सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी ने की.
मौके पर श्रीमती देवी ने कहा कि योजना बनाओ अभियान में सभी पंचायत प्रतिनिधयों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है, क्योंकि यदि सही योजना का चयन नहीं हुआ, तो उसका लाभ आमलोगों को नहीं मिल पायेगा. योजना का चयन करते समय प्लानिंग टीम को यह ध्यान देने की जरूरत है कि ऐसी योजना का चयन हो, जिससे सभी लोगों को राहत मिल सके.
ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत के साथ मिल कर अपने जीवन से जुड़ी आजीविकाओं व बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सहभागितापूर्ण योजनाओं का चयन करना चाहिए. जिप सदस्य गीता मेहता ने कहा कि सरकार की यह योजना ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायक है, अब ग्रामीण अपनी जरूरत के अनुसार खुद योजना का चयन करेंगे, जिससे कार्यरूप दिया जायेगा.
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्रामीणों व प्लानिंग टीम के साथ गांवों व टोले में ग्रामसभा आयोजित कर वैसी योजनाओं को ही प्राथमिकता के साथ चयन करें, जिससे आमलोगों की जरूरत पूरा हो सके. उन्होंने जल संचंयन जैसी योजनाओं का चयन करने पर जोर दिया. बीडीओ प्रीति सिन्हा ने योजना बनाओ अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किस-किस तरह के योजना का चयन और किस तरीके से करना है, इसके बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को बताया.
इस मौके पर उपप्रमुख चंद्रेश्वर मेहता, बीपीओ कुमारी तनुजा, मुखिया उपेंद्र सिंह, सुनिता देवी, रेणु देवी, मेघनाथ मेहता, पंसस अंजुलता कुमारी, पंकज शर्मा, तारा देवी, उपमुखिया रामदुलारी देवी, लालसा देवी, श्रीराम मेहता, पंचायत सेवक अजय सिंह, वृजबिहारी सिंह, देवेंद्र शुक्ला, गिरेंद्र मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version