शहर थाना क्षेत्र में गोली चलायी
मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के आबादगंज, एसपी कोठी रोड स्थित न्यू चश्मा महल नामक दुकान में शनिवार को दोपहर में अपराधियों ने गोली चलायी. इस घटना में दुकानदार बाल-बाल बच गया.
गोली चालन में शामिल एक अपराधी को शहर थाना पुलिस ने पकड़ा है. जानकारी के अनुसार न्यू चश्मा महल के दुकानदार रियाजुद्दीन उर्फ रिजू दुकान में बैठा था. इसी बीच दोपहर के करीब एक बजे दो युवक दुकान पर पहुंचे कर रियाजुद्दीन को लक्ष्य कर गोली चला दी. पर गोली उसे नहीं लगी.
गोली चलाने के बाद अपराधी भाग गये. घटना पुरानी रंजिश का प्रतिफल बताया जा रहा है. इस मामले में दुकानदार रियाजुद्दीन के बयान के आधार पर शहर थाना में भट्ठी मुहल्ला के सेरान अंसारी व रासीद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सेरान को गिरफ्तार कर लिया है.
शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि गोलीचालन की घटना पुरानी रंजिश का प्रतिफल है. आरोपी व दुकानदार के बीच पूर्व से ही किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद का कारण क्या है, यह अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है. एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.