बाइक व 8000 नकद की लूट
लेस्लीगंज में हथियार दिखा कर लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर हरसइन मोड़ के समीप शुक्रवार की रात लूट हुई. इसमें तरहसी थाना के गुरहा निवासी अजहर खां से सड़क लुटेरों ने उनकी बाइक, मोबाइल व आठ हजार रुपये की लूट कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी ने लेस्लीगंज थाना में […]
लेस्लीगंज में हथियार दिखा कर
लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर हरसइन मोड़ के समीप शुक्रवार की रात लूट हुई. इसमें तरहसी थाना के गुरहा निवासी अजहर खां से सड़क लुटेरों ने उनकी बाइक, मोबाइल व आठ हजार रुपये की लूट कर ली.
इस संबंध में भुक्तभोगी ने लेस्लीगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. भुक्तभोगी ने बताया कि वह अपनी बाइक से मेदिनीनगर से वापस अपने गांव गुरहा लौट रहा था. इसी क्रम में सड़क लुटरों ने हरसइन मोड़ के पास हथियार का भय दिखा कर बाइक रुकवाया और पैसे व मोबाइल छीन लिया. विरोध करने पर मारपीट भी की. बाद में बाइक को भी अपने साथ ले गये. किसी तरह वह घर पहुंचा और इसकी सूचना घरवालों को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.