हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

हैदरनगर (पलामू) : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय, पंचायत सचिवालय, विद्यालय व अन्य संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. प्रखंड परिसर में प्रमुख प्रतिमा देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी मिथिलेश राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, बीआरसी में बीइइओ विरेंद्र दास, बालिका उवि में प्रधानाध्यापक फिरोज कैसर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 12:42 AM
हैदरनगर (पलामू) : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय, पंचायत सचिवालय, विद्यालय व अन्य संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. प्रखंड परिसर में प्रमुख प्रतिमा देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी मिथिलेश राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, बीआरसी में बीइइओ विरेंद्र दास,
बालिका उवि में प्रधानाध्यापक फिरोज कैसर, प्लस टू उवि में प्रधानाध्यापक गोरीशंकर दुबे, रहमानिया उवि तारा में प्रधानाध्यापक अब्दुल खालिक, उर्दू प्रावि भाई बिगहा में प्रधानाध्यापक हाफिज सलाहुद्दीन, एसबीआइ में चंद्रशेखर दुबे, डाकघर में अखिलेश सिंह, मवि खरगडा में प्रधानाध्यापक राजेश नंदन सिंह के अलावा हैदरनगर पश्चिमी पंचायत सचिवालय पर मुखिया कमलेश कुमार सिंह, पूर्वी में मुखिया सीमा देवी, चौकड़ी पंचायत सचिवालय मुखिया परन राम, परता पंचायत सचिवालय मुखिया रंजु देवी, खरगड़ा पंचायत सचिवालय पर मुखिया नागेंद्र मेहता ने तिरंगा फहराया. हैदरनगर सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
सूफी कोचिंग सेंटर में सैयद सूफी हसन ने ध्वजारोहण किया. प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ शफीक आलम, उप प्रमुख कमर रजा, सैयद अयुब हुसैन, अब्दुल समद खां, उप मुखिया मो हक राजा, एएसआइ विजय कुमार, अरुण कुमार के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे. उवि पांती में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. मौके पर हैदरनगर जिप सदस्य सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है.

Next Article

Exit mobile version