जेल अदालत में आठ बंदी हुए रिहा
मेदिनीनगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीजेएम संजय कुमार उपाध्याय ने की. जेल में बंद आठ बंदियों को उनके दोष स्वीकारोक्ति के बाद मामले से बरी किया गया. इसमें सबीर अंसारी, छनकू दुबे, गोरख कुमार, बबलू कुमार सिन्हा, […]
मेदिनीनगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीजेएम संजय कुमार उपाध्याय ने की. जेल में बंद आठ बंदियों को उनके दोष स्वीकारोक्ति के बाद मामले से बरी किया गया. इसमें सबीर अंसारी, छनकू दुबे, गोरख कुमार, बबलू कुमार सिन्हा, अजय प्रसाद, अप्पू उर्फ अमित रब्बानी, जनेश्वर भुइंया, दीनानाथ भुइंया का नाम शामिल है.
विधिक जागरूकता शिविर में सीजेएम संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि पहले अपने विचार में शुद्धता लायें, ताकि समाज में अपराध व भ्रष्टाचार को रोका जा सके. मौके पर जेएम प्रथम श्रेणी केके मिश्रा ने बंदियों को कानूनी जानकारी दी. एसडीजेएम विमलेश कुमार सहाय, प्राधिकार के सचिव मधुरेश कुमार वर्मा, सिनियर सिविल जज उतम आनंद, रेलवे मजिस्ट्रेट आर त्रिपाठी, जेएम प्रथम श्रेणी अर्चना कुमारी, जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार, जेलर वीपी सिंह मौजूद थे.