पलामू में टीपीसी के दो कमांडर गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सबजोनल कमांडर मुन्ना सिंह उर्फ मुन्ना गंझू आैर सेक्शन कमांडर नरेंद्र सिंह उर्फ दारा सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है.नरेंद्र सिंह काे सरजा के मातु चौक से पकड़ा गया. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने बताया […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सबजोनल कमांडर मुन्ना सिंह उर्फ मुन्ना गंझू आैर सेक्शन कमांडर नरेंद्र सिंह उर्फ दारा सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है.नरेंद्र सिंह काे सरजा के मातु चौक से पकड़ा गया. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने बताया कि 25 जनवरी को माओवादियों की बंदी के दौरान नरेंद्र सिंह पकड़ा गया. पुलिस को देख वह भागने लगा था.
संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकडा. उसके पास से एक पिस्तौल,14 जिंदा कारतूस, मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद हुए. नरेंद्र पलामू के अलावा रामगढ़ व हजारीबाग में भी संगठन के लिए काम करता था.
मनातू से पकड़ाया मुन्ना सिंह : टीपीसी के सबजोनल कमांडर मुन्ना सिंह को मनातू से पकड़ा गया. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने बताया कि मुन्ना चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित बदहार गांव का रहनेवाला है.
वह पिछले छह माह से मनातू में घर बना कर रह रहा था. मुन्ना पहले माओवादियों के लिए काम करता था. 2004 में मनातू थाना पर हमले के मामले में वह 2008 में जेल भी गया था. जेल से छूटने के बाद वह टीपीसी के लिए काम कर रहा था.
2014 में मुन्ना ने माओवादी कुंदन के घर में ताेड़फाेड़ की थी. डीएसपी ने बताया कि 26 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर मनातू आया है. मनातू थाना प्रभारी कुणाल कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर उसे गिरफ्तार किया गया. मुन्ना पांडू, विश्रामपुर, मनातू सहित कई इलाकों में सक्रिय था.