Advertisement
शहीद जवान का शव पहुंचा सतबरवा
सतबरवा(पलामू) : भाकपा माओवादी के दस्ते द्वारा छतरपुर-जपला पथ स्थित कालापहाड़ के समीप विस्फोट में शहीद हुए जवान श्यामसुंदर प्रसाद का शव जैसे ही सतबरवा पहुंचा, चित्कार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग ओपी परिसर में जमा हो गये. शव पहुंचते ही एक झलक पाने की ललक उपस्थित लोगों में […]
सतबरवा(पलामू) : भाकपा माओवादी के दस्ते द्वारा छतरपुर-जपला पथ स्थित कालापहाड़ के समीप विस्फोट में शहीद हुए जवान श्यामसुंदर प्रसाद का शव जैसे ही सतबरवा पहुंचा, चित्कार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग ओपी परिसर में जमा हो गये.
शव पहुंचते ही एक झलक पाने की ललक उपस्थित लोगों में देखी गयी. श्री प्रसाद 2012 में पुलिस में बहाल हुए थे. उनकी बीते वर्ष ही शादी हुई थी. उसकी दो माह की बच्ची भी है. उनके परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा था. कई लोग उनके परिजनों को संभालने का प्रयास कर रहे थे. बाद में शहीद जवान का शव यात्रा निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. शव यात्रा रामघाट, महावीर चौक, मेलाटांड़ होते शहीद के घर पहुंचा.
इस दौरान लोग श्यामसुंदर अमर रहे के नारे लगा रहे थे. नम आंखों से लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान के घर विधायक आलोक चौरसिया, जिप सदस्य चिंता देवी, अवधेश सिंह चेरो, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, मनीष कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, रवि प्रसाद, कमलेश प्रसाद, सुनील मिश्रा, उपमुखिया पप्पू सिंह, शहनवाज, संजर नवाज सहित कई लोग पहुंचे. शाम में ही लोगों को घटना की सूचना मिल गयी थी. गुरुवार को सतबरवा बंद रहा. लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. सड़क पर सन्नाटा पसरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement