profilePicture

पांच लाख फिरौती वसूलने के फिराक में थे अपराधी

मेदिनीनगर : शिक्षक अपहरण कांड में गिरोह के सदस्यों ने पांच लाख फिरौती के रूप में वसूलने की योजना की तैयार की थी. पकड़े गये अपराधी सत्यनारायण सिंह उर्फ सतन सिंह ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार महतो ने बताया कि शिक्षक मुक्त हो गये थे, लेकिन मोटरसाइकिल अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:33 AM

मेदिनीनगर : शिक्षक अपहरण कांड में गिरोह के सदस्यों ने पांच लाख फिरौती के रूप में वसूलने की योजना की तैयार की थी. पकड़े गये अपराधी सत्यनारायण सिंह उर्फ सतन सिंह ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार महतो ने बताया कि शिक्षक मुक्त हो गये थे, लेकिन मोटरसाइकिल अपराधियों के पास ही थी.

पुलिस ने लूटी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. सत्यनारायण पहले पंजाब में काम करता था. उसने पुलिस के समक्ष बताया कि वह छड़ बांधने का काम करता था. सत्यनारायण मनातू के नावा गांव का रहने वाला है.

काली वरदी में देते हैं घटना को अंजाम : अपहरण की घटना सत्यनारायण व उसका गिरोह काली वरदी में अंजाम देते हैं, ताकि लोगों को लगे कि अपहरण किसी उग्रवादी संगठन ने किया है.

अन्य घटनाओं के सुराग मिलने की संभावना : पुलिस को इस गिरोह का उद्भेदन होने के बाद पूर्व में मनातू और तरहसी इलाके में अपहरण व अपराध की हुई अन्य घटनाओं के भी सुराग मिलने की संभावना है. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश महतो ने बताया कि उग्रवादी संगठन के नाम पर पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version