चार विद्यालय हुए हैं अपग्रेड

नौडीहा (पलामू). नौडीहा के नावाटांड, गुलाबझरी के ज्वाला प्रसाद मध्य विद्यालय, डगरा के मध्यविद्यालय व कुहकुह के विद्यालय को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया है, लेकिन किसी भी विद्यालय में शिक्षक नहीं दिये गये हैं. भवन भी नहीं बने हैं. जैसे-तैसे उच्च विद्यालयों में पढ़ाई हो रही है. ऐसे में सवाल उठना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:25 AM
नौडीहा (पलामू). नौडीहा के नावाटांड, गुलाबझरी के ज्वाला प्रसाद मध्य विद्यालय, डगरा के मध्यविद्यालय व कुहकुह के विद्यालय को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया है, लेकिन किसी भी विद्यालय में शिक्षक नहीं दिये गये हैं. भवन भी नहीं बने हैं. जैसे-तैसे उच्च विद्यालयों में पढ़ाई हो रही है. ऐसे में सवाल उठना स्वभाविक है कि हालात ऐसे रहे तो कैसे बदलेगा माहौल.
क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर का कहना है कि यह सही है कि स्त्रोन्नत उवि में शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गयी है, लेकिन 33 विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना हो जायेगी. पलामू में स्त्रोन्नत उच्च विद्यालयों की संख्या 105 है, सभी विद्यालयों में शिक्षक के 10-10 पद सृजित हैं.

Next Article

Exit mobile version