अनोखी है भारत की संस्कृति : नामधारी

मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के ग्राम अवसाने स्थित गिधवनिया टोला में पहली बार सरस्वती पूजा के साथ–साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसका उदघाटन झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया. श्री नामधारी ने मां शारदे स्टार क्लब को साधुवाद देते हुए ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम को जारी रखने की सलाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 12:10 AM

मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के ग्राम अवसाने स्थित गिधवनिया टोला में पहली बार सरस्वती पूजा के साथ–साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसका उदघाटन झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया. श्री नामधारी ने मां शारदे स्टार क्लब को साधुवाद देते हुए ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम को जारी रखने की सलाह दी.

श्री नामधारी ने कहा कि भारत की संस्कृति अनोखी है. होली जैसा त्योहार दुनिया के किसी कोने में देखने को नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं मानव–जीवन के लिए आवश्यक तीनों तत्वों यथा विद्या, लक्ष्मी व भाक्ति को भारत में नारियों को सौंप दिया गया है.

उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे केवल सतही पूजा न करके एक आदर्श विद्यार्थी बनने का संकल्प लें. इस मौके पर सत्येंद्र चौधरी, डॉ राम कुमार, नवीन चौधरी, कुंदन चौहान, निर्मल ब्यास, बुटन ब्यास व सैकड़ों अन्य युवक उपस्थित थे