सड़क दुर्घटना में चार घायल

मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज के निकट बुधवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में कुंदन पासवान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहनेवाले हैं. वह अपनी पत्नी के साथ लेस्लीगंज की ओर से मेदिनीनगर आ रहे थे. पीछे से एक अन्य दो पहिया वाहन ने उसे धक्का मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 1:46 AM
मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज के निकट बुधवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में कुंदन पासवान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहनेवाले हैं. वह अपनी पत्नी के साथ लेस्लीगंज की ओर से मेदिनीनगर आ रहे थे. पीछे से एक अन्य दो पहिया वाहन ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े.
उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. एक अन्य समाचार के अनुसार चैनपुर थाना के बुढीबीर के सोनू साव सड़क दुर्घटना में घायल हो गये, उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
टेंपो व मोटरसाइकिल की टक्कर: सतबरवा. मेदिनीनगर-रांची मुख्य पथ पर खामडीह के पास बुधवार की शाम टेंपो व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी, इसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.