13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर के दो परीक्षार्थी किये गये निष्कासित

परीक्षा. आरडीडीइ ने केंद्रों का निरीक्षण किया मेदिनीनगर : पलामू में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में हो रही है, जबकि दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हो रही है. मैट्रिक के पहले दिन संगीत की परीक्षा थी, लेकिन इस विषय के एक भी परीक्षार्थी […]

परीक्षा. आरडीडीइ ने केंद्रों का निरीक्षण किया
मेदिनीनगर : पलामू में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में हो रही है, जबकि दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हो रही है. मैट्रिक के पहले दिन संगीत की परीक्षा थी, लेकिन इस विषय के एक भी परीक्षार्थी नहीं थे. दूसरी पाली में इंटर कला व इंटर विज्ञान की परीक्षा हुई. आरडीडीइ रामयतन राम ने जिला स्कूल सहित अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इसी दौरान उन्होंने जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से नकल करते हुए दो परीक्षार्थियों को पकड़ कर परीक्षा से निष्कासित कर दिया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि पहले दिन पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा थी, जबकि दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा ली गयी. मैट्रिक की परीक्षा में संगीत विषय के एक भी विद्यार्थी नहीं थे. उन्होंने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 41 हजार 646 व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 हजार, 761 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिले में मैट्रिक के 58 व इंटर के 32 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हो, इसके लिए सभी सेंटरों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं थी. गेट पर ही सभी परीक्षार्थियों की जांच की गयी. ताकि कोई भी मोबाइल न ले जा सके. प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य कागज भी अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी. मोबाइल भी जमा करा लिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें