हैदरनगर में दूसरे दिन परीक्षा संपन्न

हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन की मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. बालिका उवि परीक्षा केंद्र पर छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि प्लस टू उवि हैदरनगर परीक्षा केंद्र पर सात परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. हैदरनगर मवि परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:34 AM

हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन की मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. बालिका उवि परीक्षा केंद्र पर छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि प्लस टू उवि हैदरनगर परीक्षा केंद्र पर सात परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. हैदरनगर मवि परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम व एएसआइ विजय कुमार ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने सभी केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को चेतावनी दी कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते कोई विद्यार्थी पकड़ा गया, तो वीक्षक भी नहीं बचेंगे. बालिका उवि में 1020 की जगह 1014, प्लस टू उवि में 730 की जगह 723 व मवि हैदरनगर में सभी 605 परीक्षार्थी शामिल हुए.

बालिका उवि में युगलकिशोर सिंह, प्लस टू उवि में आनंद कुमार सिंह व मवि हैदरनगर में विजय राम दंडाधिकारी के रूप में तैनात रहे. उधर हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय के सात परीक्षा केंद्रों पर भी मैट्रिक की परीक्षा हुई. सभी केंद्रों पर 4651 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 30 अनुपस्थित पाये गये.