मध्याह्न भोजन चार दिन से बंद

सरजा के उत्क्रमित मवि को नहीं हुआ चावल का आवंटन पोलपोल(पलामू) : मध्याह्न भोजन किसी भी स्थिति में बंद न हो, इसे सुनिश्चित करने का शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग के इस दावे के बीच की हकीकत क्या है, इसे यदि जानना है, तो सदर प्रखंड के सरजा के उत्क्रमित मवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:35 AM
सरजा के उत्क्रमित मवि को नहीं हुआ चावल का आवंटन
पोलपोल(पलामू) : मध्याह्न भोजन किसी भी स्थिति में बंद न हो, इसे सुनिश्चित करने का शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग के इस दावे के बीच की हकीकत क्या है, इसे यदि जानना है, तो सदर प्रखंड के सरजा के उत्क्रमित मवि में चलें. सरजा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चार दिन से मध्याह्न भोजन बंद है.
यह कब से शुरू होगा, किसी को नहीं मालूम. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुबेला कुजूर ने बताया कि आवंटन के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद करना पड़ा. मध्याह्न भोजन चालू हो, इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयासरत हैं. लेकिन, जब चावल ही नहीं है, तो वह कैसे शुरू कर पायेंगी.
इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गयी है. इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 198 है. औसतन प्रतिदिन 140-150 विद्यार्थी विद्यालय आते हैं. उनके नियमित उपस्थिति का एक कारण मध्याह्न भोजन भी है. लेकिन, मध्याह्न भोजन बंद हो जाने से उपस्थिति कम होने की आशंका है.
क्या कहते हैं बीइइओ
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. चावल का परमिट स्कूल को उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही यथाशीघ्र मध्याहन भोजन चालू करने का निर्देश दिया गया है.
क्या है विभाग का आदेश
शिक्षा विभाग का कहना है कि वैसे विद्यालय जहां चावल खत्म हो जाता है, वहां के लिए प्रधानाध्यापकों को यह कहा गया है कि वह अपने स्तर से व्यवस्था कर दो-चार दिन संचालन करें. लेकिन किसी भी स्थिति में मध्याह्न भोजन को बंद न होने दें.

Next Article

Exit mobile version