टेंपो पलटने से सात छात्रा घायल

बीएड कॉलेज की है सभी छात्रा, कॉलेज जाने के क्रम में हुआ हादसा हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-छतरपुर मुख्य पथ स्थित कचरा मोड़ के समीप टेंपो पलटने से उस पर सवार सात छात्रा घायल हो गयीं. घायलों में पूजा मेहता, जया कुमारी, हेमा पांडेय, आरती कुमारी, रिंकू कुमारी, ताहिरा खातून व पूजा सिंह का नाम शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:51 AM

बीएड कॉलेज की है सभी छात्रा, कॉलेज जाने के क्रम में हुआ हादसा

हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-छतरपुर मुख्य पथ स्थित कचरा मोड़ के समीप टेंपो पलटने से उस पर सवार सात छात्रा घायल हो गयीं. घायलों में पूजा मेहता, जया कुमारी, हेमा पांडेय, आरती कुमारी, रिंकू कुमारी, ताहिरा खातून व पूजा सिंह का नाम शामिल है.

सभी घायलों का इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं पूजा सिंह ग्राम महुअरी निवासी को गंभीर चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार संढा स्थित सिद्धनाथ सिंह बीएड कॉलेज जाने के लिए सभी छात्रा जपला टेंपो से जा रहीं थी.

अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण कचरा मोड़ के समीप टेंपो एक गड्डे में जा गिरा. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल छात्राओं को हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पहुंचाया गया. इस घटना की खबर सुनते ही हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों का तांता लग गया, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह, नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान, विधायक प्रतिनिधि अक्षय मेहता, नेहाल असगर, वार्ड पार्षद उमा देवी, पवन अग्रवाल, राजेंद्र पाल, नेहाल असगर, पूर्व नपं अध्यक्ष उषा देवी, छात्र नेता गौतम पटेल समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version