3000 मी की दौड़ में आनंद व सोनी प्रथम
मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज में 47 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुई. कॉलेज के मैदान में प्रतितयोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एनपी विवि के छात्र संकाय अध्यक्ष डॉ एएस उपाध्याय व प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन समारोह का संचालन शारीरिक अनुदेशक चंद्रशेखर तिवारी व पलामू जिला […]
मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज में 47 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुई. कॉलेज के मैदान में प्रतितयोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एनपी विवि के छात्र संकाय अध्यक्ष डॉ एएस उपाध्याय व प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे ने संयुक्त रूप से किया.
उदघाटन समारोह का संचालन शारीरिक अनुदेशक चंद्रशेखर तिवारी व पलामू जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने किया. मुख्य अतिथि डॉ उपाध्याय ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला.
3000 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग के आनंद कुमार व बालिका वर्ग की सोनी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की. वहीं बालक वर्ग में दीपक कुमार द्वितीय, राजीव पांडेय तृतीय, बालिका वर्ग में अनुराधा द्वितीय स्थान हासिल की. इसके बाद 100, 200, 400 मीटर की दौड, गोला फेक, चक्का फेक, भाला फेंक, लंबी कूद का हिट्स कराया गया.