गन्ने के खेत में लगी आग दो लाख का नुकसान

हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा में करीब दो एकड़ खेत में लगे गन्ने की फसल आग लगने से पूरी तरह से जल कर खाक हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना मंगलवार के दोपहर 12 बजे की है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 1:56 AM
हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा में करीब दो एकड़ खेत में लगे गन्ने की फसल आग लगने से पूरी तरह से जल कर खाक हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना मंगलवार के दोपहर 12 बजे की है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फसल राख हो गयी. हालांकि इसे बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग बुझाने के क्रम में एक व्यक्ति झुलस भी गये.
घटना की जानकारी मिलने पर हरिहरगंज पश्चिमी के मुखिया आबदा सलीम, हरिहरगंज पूर्वी के मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, मोहम्मद सलीम सहित कई लोग पहुंचे और पीड़ित अगस्त राम, भुनेश्वर राम, जोखन साव को मदद का आश्वासन दिया. इसकी जानकारी प्रभारी सीओ कमलेश उरांव को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version