हड़ताल के समर्थन के लिए मतदान आज से

बरवाडीह : रेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल पर जाने के लिए 20 व 21 दिसंबर को गुप्त मतदान होगा. बरवाडीह में दो मतदान केंद्र बनाया गया है.... रेलवे स्टेशन में स्थायी मतदान केंद्र बनाया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 4:54 AM

बरवाडीह : रेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल पर जाने के लिए 20 व 21 दिसंबर को गुप्त मतदान होगा. बरवाडीह में दो मतदान केंद्र बनाया गया है.

रेलवे स्टेशन में स्थायी मतदान केंद्र बनाया गया है जबकि एक चलंत मतदान केंद्र रनिंग कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. इसीआरकेयू हाजीपुर जोन के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष तिवारी ने मतदान की जानकारी रेल कर्मचारियों को दी. उन्होंने बताया कि सर्वाधिक मत मिलने के बाद ही हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जायेगा.

बहुमत क लिए उन्होंने सभी रेल कर्मचारियों से मतदान करने की अपील की. मौके पर प्रवक्ता अजय कुमार पांडेय, एसएस यादव, संगठन के पदाधिकारी व रेल कर्मचारी उपस्थित थे.