20 तक वेतन नहीं मिला, तो आंदोलन
नगर पर्षद की वित्तीय स्थिति चरमरायी मेदिनीनगर : नगर पर्षद की वित्तीय स्थिति चरमरा गयी है. नवंबर माह का वेतन अभी तक कर्मियों को नहीं मिला है. इस बीच गुरुवार को झारखंड लोकल बार्डिज फेडरेशन के अध्यक्ष सुखदेव राम ने नगर पर्षद प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि यदि 20 दिसंबर तक वेतन […]
नगर पर्षद की वित्तीय स्थिति चरमरायी
मेदिनीनगर : नगर पर्षद की वित्तीय स्थिति चरमरा गयी है. नवंबर माह का वेतन अभी तक कर्मियों को नहीं मिला है. इस बीच गुरुवार को झारखंड लोकल बार्डिज फेडरेशन के अध्यक्ष सुखदेव राम ने नगर पर्षद प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है.
कहा है कि यदि 20 दिसंबर तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो सभी कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे,क्योंकि भूखे पेट रह कर काम करना संभव नहीं है. सभी कर्मी काम कर रहे हैं, यदि समय पर वेतन भुगतान नहीं होगा, तो काम कैसे चलेगा.
मालूम हो कि नगर पर्षद में कर्मियों की संख्या करीब 200 है. वेतन मद में प्रति माह 20 लाख की जरूरत पड़ती है. जबकि पर्षद के खजाने में अभी मात्र साढ़े सात लाख रुपया है.
नगर पर्षद विभिन्न मदों में टैक्स वसूली करती है, उससे जो राशि प्राप्त होती है. उसी से कर्मियों को वेतन दिया जाता है. कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती का कहना था कि राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है, इस कारण वेतन भुगतान में परेशानी हो रही है, फिर भी इस समस्या का हल निकालने का प्रयास हो रहा है.