साहियाओं का प्रशिक्षण संपन्न
पाटन (पलामू) : जिला स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित साहियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ. प्रशिक्षक परशुराम पासवान द्वारा पाटन के किशुनपुर कलस्टर किशुनपुर, सुठा, लोइंगा, राजहरा पंचायत के साहियाओं को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण शिविर में साहियाओं को वीएचएसएनसी मॉडयूल की जानकारी दी गयी. उनके अधिकार व कर्तव्य को विस्तार से बताया. उन्हें यह […]
पाटन (पलामू) : जिला स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित साहियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ. प्रशिक्षक परशुराम पासवान द्वारा पाटन के किशुनपुर कलस्टर किशुनपुर, सुठा, लोइंगा, राजहरा पंचायत के साहियाओं को प्रशिक्षण दिया.
प्रशिक्षण शिविर में साहियाओं को वीएचएसएनसी मॉडयूल की जानकारी दी गयी. उनके अधिकार व कर्तव्य को विस्तार से बताया. उन्हें यह बताया गया कि गांव में स्वच्छता कैसे हो, इसके लिए काम करें.
ग्रामीणों को जागरूक करने की भी बात कही गयी. गर्भवती व धातृ महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं शौचालय निर्माण में लोगों को रूचि बढे, इसके लिए भी काम करने की बात कही गयी. मौके पर साहिया साथी सुमन तिवारी,संध्या उपाध्याय, गीता देवी, प्रतिमा देवी, सुशीला देवी, सावित्री देवी, कुसुम देवी, पूनम देवी, अंजना देवी, कांति देवी आदि मौजूद थे.