दोस्त ने ही की बबलू की हत्या
पड़वा(पलामू) : पड़वा थाना क्षेत्र के लोहडी गांव के अमरकांत मेहता उर्फ बबलू मेहता की हत्या उसके दोस्त ने ही की है. इस मामले में शुक्रवार की शाम पड़वा थाना में सदर थाना क्षेत्र के चियांकी के अभयशंकर महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी […]
पड़वा(पलामू) : पड़वा थाना क्षेत्र के लोहडी गांव के अमरकांत मेहता उर्फ बबलू मेहता की हत्या उसके दोस्त ने ही की है. इस मामले में शुक्रवार की शाम पड़वा थाना में सदर थाना क्षेत्र के चियांकी के अभयशंकर महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
थाना प्रभारी रामाधार चौधरी ने बताया कि मृतक अमरकांत मेहता के मामा गोपाल महतो के बयान पर अभय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी अभयशंकर महतो को चियांकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि पूछताछ के दौरान उसने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने हत्या की है, तो उसका कारण क्या है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.