शांतिपूर्ण ढ़ंग से हुई परीक्षा

हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर नक्सली बंदी के बावजूद मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. बालिका उवि परीक्षा केंद्र पर नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि प्लस टू उवि हैदरनगर परीक्षा केंद्र पर सात परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. हैदरनगर मवि परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थी शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 12:29 AM
हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर नक्सली बंदी के बावजूद मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. बालिका उवि परीक्षा केंद्र पर नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि प्लस टू उवि हैदरनगर परीक्षा केंद्र पर सात परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.
हैदरनगर मवि परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थी शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बल तैनात किये गये थे. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम व थाना प्रभारी मिथिलेश राम, एएसआइ विजय कुमार सदल बल सभी केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया. बीडीओ ने सभी केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को चेतावनी दी कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते कोई विद्यार्थी पकड़े गये, तो वीक्षक भी नहीं बचेंगे. बालिका उवि में 1020 की जगह 1012 प्लस टू उवि में 730 की जगह 723 व मवि हैदरनगर में सभी 603 परीक्षार्थी शामिल हुए. तीनों परीक्षा केंद्रों पर एएसआइ अरुण कुमार, उपेंद्र कुमार राय, तिलई सोरेन सदल बल के साथ मौजूद रहे.