356 बच्चों को मिली पोशाक
हैदरनगर(पलामू) : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाली में 356 बच्चों के बीच मुखिया पंचम खां ने पोशाक वितरण किया. मौके पर मुखिया श्री खां ने कहा कि पोशाक से बच्चों में समानता का भाव जागृत होता है. साथ ही एकरुपता आती है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना काफी अच्छी है. अभिभावकों का दायित्व […]
हैदरनगर(पलामू) : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाली में 356 बच्चों के बीच मुखिया पंचम खां ने पोशाक वितरण किया. मौके पर मुखिया श्री खां ने कहा कि पोशाक से बच्चों में समानता का भाव जागृत होता है. साथ ही एकरुपता आती है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना काफी अच्छी है. अभिभावकों का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को साफ-सुथरा पोशाक पहना कर विद्यालय भेजें. स्वच्छता नहीं रहेगी, तो बच्चों का पढ़ाई में मन भी नहीं लगेगा.
उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, तभी शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा. अभिभावकों से भी अपील की कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना सुनिश्चित करें. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, प्रधानाध्यापक कुंडल प्रजापति, शिक्षक सुंदरदेव पाल, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार पाल, सुजीत कुमार सिंह, गौतम कुमार व बलराम प्रसाद सहित अभिभावक व विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.