विरोध में बंद रहीं दुकानें

सतबरवा में व्यवसायी से लूट की घटना के िवरोध में स्थानीय व्यवसािययों में दहशत है. व्यवसािययों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए अपरािधयों को जल्द पकड़ने की भी मांग की है. सतबरवा (पलामू) : सतबरवा में व्यवसायी गजेंद्र प्रसाद की दुकान से अपराधी करीब ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 12:39 AM
सतबरवा में व्यवसायी से लूट की घटना के िवरोध में स्थानीय व्यवसािययों में दहशत है. व्यवसािययों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए अपरािधयों को जल्द पकड़ने की भी मांग की है.
सतबरवा (पलामू) : सतबरवा में व्यवसायी गजेंद्र प्रसाद की दुकान से अपराधी करीब ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना बुधवार की रात आठ बजे की है. ओपी क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर हुई लूट के खिलाफ में व्यवसायियों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी. पुलिस प्रशासन के विरोध में की गयी बंद से सतबरवा क्षेत्र में आम जनजीवन प्रभावित हुआ. सड़कें वीरान रही.
व्यवसायियों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. व्यवसायियों का कहना था कि ओपी थाना से महज कुछ ही दूरी पर दुकानें हैं. ऐसी स्थिति में वे लोग अपना व्यवसाय कैसे करेंगे. व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग की. आठ बजे रात में ही अपराधी पहुंच कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. लूट की घटना होने से व्यवसायियों में रोष देखा गया.
घटना को निंदनीय बताया : जानकारी मिलने पर चतरा के पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह आदि सतबरवा पहुंचे. उन्होंने इस घटना को चिंताजनक बताते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया. कहा कि प्रशासन व्यवसायियों की सुरक्षा की व्यवस्था करे. व्यवसायी बेखौफ होकर अपना व्यवसाय कर सके. इसका माहौल बनाया जाये.

Next Article

Exit mobile version