पांडू. प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिला परिषद सदस्य मीना देवी, प्रमुख नीतू सिंह, बीडीओ रणवीर कुमार, मुखिया प्रियंका सिंह, युवा समाजसेवी अविनाश कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह एवं डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र से आये 735 मरीजों की जांच की गयी. जिला परिषद सदस्य मीना ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीब लोग अपनी स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं. निःशुल्क इलाज व दवा मिलेगी. उन्होंने लोगों से इस तरह का आयोजन में भाग लेने को कहा. मौके डा मनोज कुमार, डा अरविंद कुमार, डा मनोज कुमार थॉमस, डा बिरुचित आनंद, डा एमएम प्रसाद, डा नीतू, एएनएम अनिता कुमारी, रजिया परवीन, पूनम कुमारी, अलका कुमारी, शारदा कुमारी, राजेंद्र सोनी, बजरंग सिंह, विकास सिंह, सुबिन कुमार सिंह, आमोद पांडेय, बिनय सिंह, सुदर्शन राम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है