कमजोर पड़ रहा उग्रवादी दस्ता
अंकुश. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया दावा पांकी में वर्षों से पीएलएफआइ का प्रभाव रहा है. आम जनता को भयमुक्त वातावरण देने के िलए प्रशासन इसे िमटाने में जुट गया है. मेदिनीनगर : पांकी पीएलएफआइ का प्रभाव वाला इलाका मना जाता था. इस इलाके से लेवी वसूलना, लेवी नहीं देने पर गाड़ी जलाना, किसी […]
अंकुश. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया दावा
पांकी में वर्षों से पीएलएफआइ का प्रभाव रहा है. आम जनता को भयमुक्त वातावरण देने के िलए प्रशासन इसे िमटाने में जुट गया है.
मेदिनीनगर : पांकी पीएलएफआइ का प्रभाव वाला इलाका मना जाता था. इस इलाके से लेवी वसूलना, लेवी नहीं देने पर गाड़ी जलाना, किसी को पीटना. यह संगठन के लिए आम बात था. इलाके में संगठन का भय भी था.
जिन इलाकों में संगठन का प्रभाव था, वहां संगठन की इजाजत के बिना कोई काम भी नहीं होता था. लेकिन हाल के दिनों में पुलिस ने संगठन की सक्रियता पर अंकुश लगाने और इलाके में भयमुक्त वातावरण कायम करने के लिए रणनीति बनाकर सक्रियता के साथ काम किया.
यही वजह है कि पीएलएफआइ जैसे संगठन अब काफी कमजोर स्थिति में आ गये हैं. सोमवार को मुठभेड़ में एरिया कमांडर बिंदेश यादव उर्फ अमृत यादव के मारे जाने के बाद अब संगठन का नेतृत्व कौन करे, इसे लेकर भी संकट होगा. क्योंकि पूर्व में संगठन को इलाके में बैजनाथ यादव चलाता था. लेकिन एक माह पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बैजनाथ पांकी थाना क्षेत्र के कसमार गांव का रहने वाला है.
उसके पूर्व लक्ष्मण यादव की भी गिरफ्तारी हुई है. इन दोनों के जेल में रहने की स्थिति में अमृत यादव ही संगठन को चला रहा था. कहा जाता है कि बैजनाथ यादव के जेल जाने के बाद संगठन का प्रभाव कम हो गया था. आर्थिक मोरचे पर भी यह संगठन कमजोर हो रही थी. प्रभाव कम होने के कारण लेवी भी कम मिल रही है. दस्ते में सदस्यों की भी संख्या घटी है. पुलिस सूत्रों की माने तो जो दस्ता पांकी के कुसडी बनई जंगल में रुका था, उसमें सदस्यों की संख्या आठ से 10 के बीच ही थी.
मारे गये थे 12 माओवदी : नौ जून 2015 को सतबरवा के बकोरिया में माओवादी और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गये थे. पुलिस को आठ राइफल भी मिला था. इस घटना के बाद कई उग्रवादी भी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ सक्रियता के साथ अभियान चला रही है. नौ अगस्त 2015 को पांकी से 250 लैंड माइन बरामद किया गया था. इसके पूर्व भी सैकड़ों लैंडमाइन इस इलाके बरामद किये गये थे.
दस्ते के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी : एसपी
पलामू पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि पीएलएफआइ के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उग्रवादी संगठनों की गतिविधियों पर अंकुश लगे, इसके लिए सक्रियता के साथ कार्य हो रहा है.
कुछ दिन पहले बैजनाथ यादव को पकड़ा गया था. उसके बाद इस संगठन की गतिविधियां कम हुई थी, लेकिन हाल के दिनों में संगठन की फिर से सक्रियता बढ़ाने का प्रयास हो रहा था. आज पुलिस को जो सफलता मिली वह उग्रवादियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में काफी महत्वपूर्ण है.