महिला दिवस पर निकली प्रभातफेरी

हरिहरगंज(पलामू) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत के साक्षरता समिति के प्रेरकों व स्वयंसेवकों, शिक्षकों सी शुओ व मारिया पब्लिक स्कूल की छात्राएं व शिक्षिकाएं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. प्रभातफेरी में नारी को जागरूक करने, नारी को अपने अधिकार को जानने व नारी को आगे बढने के लिए कई नारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 8:30 AM
हरिहरगंज(पलामू) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत के साक्षरता समिति के प्रेरकों व स्वयंसेवकों, शिक्षकों सी शुओ व मारिया पब्लिक स्कूल की छात्राएं व शिक्षिकाएं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. प्रभातफेरी में नारी को जागरूक करने, नारी को अपने अधिकार को जानने व नारी को आगे बढने के लिए कई नारे लगाकर जागरूक किया गया.
साथ ही कई जगहों पर दीवार लेखन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक होने का अाह्वान किया गया. मौके पर मारिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद परवेज आलम ने कहा कि नारी पूरे समाज का आइना होती है. नारियों के अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए हम सबको को आगे आना चाहिए. मौके पर रुमीनाज नूरी, लोक शिक्षा केंद्र के अध्यक्ष कविलास मेहता, कौशल्या देवी, रीता देवी, नासरीन तैबा के अलावा काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version