पाटन (पलामू) : किशुनपुर से मेदिनीनगर या फिर पाटन जाने से पहले थोड़ा सोच लें. इस सड़क से यात्रा परेशानी भरी हो सकती है. किशुनपुर से तरहसी, बेदानी तक पथ निर्माण हो रहा है. जगह-जगह डायवर्सन बनाये गये हैं, जो परेशानी का सबब बन गये हैं.
शनिवार की शाम इस मार्ग पर कुडवा मोड़ के पास एक जीप के पलटने से चार लोग घायल हो गये थे. इसके बाद रात में हल्की बारिश हुई और डायवर्सन कीचड़ में तब्दील हो गया. इसके बाद इस रास्ते से जानेवाले लोग बुरी तरह परेशान हैं. मोटरसाइकिल पार करने में भी दिक्कत हो रही है. लोगों का कहना है कि सही तरीके से डायवर्सन नहीं बना है, इसकी वजह से परेशानी हो रही है. हालांकि, सड़क बन जाने के बाद किशुनपुर से कुड़वा होते हुए मेदिनीनगर 25 किमी की दूरी पार कर पहुंच जायेंगे, जहां अभी पचकेड़िया होते जाने के लिए 40-45 किमी की यात्रा करनी पड़ती है.