मांगें मनवा कर ही मानेंगे मनरेगाकर्मी

हैदरनगर (पलामू) : मनरेगाकर्मी पांच सूत्री मांगों को लेकर नौ मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगाकर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और कार्यालय परिसर में ही धरना पर बैठ गये. बीपीओ आकांक्षा सिन्हा ने कहा कि वे लोग अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 12:52 AM
हैदरनगर (पलामू) : मनरेगाकर्मी पांच सूत्री मांगों को लेकर नौ मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगाकर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और कार्यालय परिसर में ही धरना पर बैठ गये. बीपीओ आकांक्षा सिन्हा ने कहा कि वे लोग अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से करते हैं.
विपरीत परिस्थितियों में अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं. फिर भी सरकार उनकी पीड़ा को नहीं समझती है. मनरेगाकर्मी संघ के बैनर तले अपने मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से रांची में प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांगों पर विचार करने के बजाये सरकार ने पुलिसिया कार्रवाई की. मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
मानदेय को वेतन में बदलने, सेवा स्थायी करने, पंचायत सेवक कीबहालीमें 50 प्रतिशत आरक्षण देने, कंटीजेंसी की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग कर रहे थे. मौके पर शेखर संजीव, ममता, विजयालक्ष्मी, सरिता कुमारी, अजय पासवान, संजय राम, सुषमा कुमारी, नीतु प्रिया, सावित्री, अनिता देवी, ज्योति कुमारी, सुनिता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version