जल्द होगी 120 चालकों की बहाली

आरक्षी चालक बहाली को लेकर डीआइजी ने की बैठक मेदिनीनगर : पलामू रेंज में आरक्षी चालक की बहाली होनी है. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने इसे लेकर बैठक की. जिसमें रेंज के तीनों जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 12:53 AM
आरक्षी चालक बहाली को लेकर डीआइजी ने की बैठक
मेदिनीनगर : पलामू रेंज में आरक्षी चालक की बहाली होनी है. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने इसे लेकर बैठक की. जिसमें रेंज के तीनों जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में यह बताया गया कि लगभग 120 चालक की बहाली होनी है. इसके लिए तीनों जिले से रिक्ती मांगी गयी थी.
उसके आलोक में जो रिक्ती प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक पलामू व गढ़वा में 56-56, लातेहार में पांच व डीआइजी कार्यालय दो चालक के पद रिक्त है. जो रिक्ती प्राप्त हुई है, उसे सरकार के पास भेजा जायेगा. उसके बाद बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा.
बैठक में कहा गया कि बहाली प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी. बैठक में श्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये, ताकि आने वाले दो महीने के अंदर चालकों की नियुक्ति हो सके. बैठक में कहा गया कि जल्द ही इसके लिए विज्ञापन भी निकाला जायेगा. जिन रिक्ति पदों के विरुद्ध में बहाली होनी है, उसमें 50 प्रतिशत सीट होमगार्ड के जवानों के लिए आरक्षित है. बैठक में पलामू एसपी मयूर पटेल, गढ़वा के पुलिस उपाधीक्षक, पलामू के सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो, गढ़वा के विजय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version