लातेहार के ही अपराधियों ने दिया था सतबरवा लूटकांड को अंजाम
सतबरवा (पलामू) : सतबरवा के व्यवसायी गजेंद्र प्रसाद से लूटपाट की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों को मेदिनीनगर- रांची मुख्य पथ स्थित दुबियाखांड के पास पकड़ा गया है. ओपी प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि दो मार्च की रात सतबरवा के व्यवसायी गजेंद्र […]
सतबरवा (पलामू) : सतबरवा के व्यवसायी गजेंद्र प्रसाद से लूटपाट की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों को मेदिनीनगर- रांची मुख्य पथ स्थित दुबियाखांड के पास पकड़ा गया है. ओपी प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि दो मार्च की रात सतबरवा के व्यवसायी गजेंद्र प्रसाद से अपराधियों ने लाखों की लूट की थी. इस मामले में पुलिस ने लातेहार के विजय मेहता उर्फ कौशल व विजय प्रजापति को गिरफ्तार किया है. वहीं इस कांड में शामिल मनिका थाना क्षेत्र के बरवइया के छोटू राम व एक अन्य अपराधी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
ओपी प्रभारी श्री रवि ने बताया कि विजय मेहता उर्फ कौशल का अापराधिक इतिहास रहा है. वह कई घटनाओं में शामिल रहा है. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया है कि वह लूट की घटना में शामिल था. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
मालूम हो कि सतबरवा के व्यवसायी गजेंद्र प्रसाद जब अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे, तो उसी दौरान अपराधियों ने उनके पास से पैसे लूट लिये थे. इस घटना के बाद पुलिस सक्रियता के साथ इसके उदभेदन में लगी थी. पुलिस का कहना है कि इसमें शामिल सभी अपराधियों के नाम का खुलासा हो गया है. जो अपराधी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी अभियान तेज कर दिया है.