प्रधानाध्यापिका निलंबित
हुसैनाबाद (पलामू) : +2 बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी को डीइइओ रतन कुमार महावर मंगलवार को विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है. इसकी सूचना डीइइओ रतन कुमार महावर ने प्रभात खबर को दूरभाष पर दी. मालूम हो कि इस विद्यालय की मैट्रिक व इंटर के प्रायोगिक परीक्षा में शामिल […]
हुसैनाबाद (पलामू) : +2 बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी को डीइइओ रतन कुमार महावर मंगलवार को विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है. इसकी सूचना डीइइओ रतन कुमार महावर ने प्रभात खबर को दूरभाष पर दी. मालूम हो कि इस विद्यालय की मैट्रिक व इंटर के प्रायोगिक परीक्षा में शामिल छात्राओं से 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक प्रधानाध्यापिका ने वसूला था. इसी को लेकर छात्राओं ने स्कूल में हंगामा किया.
इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. कौशलेंद्र दत्त मिश्रा बने प्रभारी प्रधानाध्यापक : +2 बालिका उवि के वरीय शिक्षक कौशलेंद्र दत्त मिश्रा को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. यह प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षक झारखंड के निदेशक के आदेशानुसार बीइइओ रामनाथ श्रमिक की पहल पर पूरीकी गयी.