छतरपुर में अवैध क्रशर पर प्रशासन का छापा
छतरपुर : पलामू उपायुक्त के निर्देश पर जिला उड़नदस्ता टास्कफोर्स ने छतरपुर में अवैध तरीके से संचालित क्रशर के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान छतरपुर के मंदेया में शिवशंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, राजा स्टोन चिप्स, मोजिब खान के क्रशर मशीन को जब्त कर लिया गया. वहीं उपस्थित थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया […]
छतरपुर : पलामू उपायुक्त के निर्देश पर जिला उड़नदस्ता टास्कफोर्स ने छतरपुर में अवैध तरीके से संचालित क्रशर के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान छतरपुर के मंदेया में शिवशंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, राजा स्टोन चिप्स, मोजिब खान के क्रशर मशीन को जब्त कर लिया गया.
वहीं उपस्थित थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया कि सभी संचालकों की कागजात की जांच की जाये. यदि बगैर आवश्यक कागजात के क्रशर संचालित किये जाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. बाद में मंदेया के चमरटोली में मोंटी कार्लो के संचालित दो क्रशर को भी सील किया गया. डुमरिया के राजू सिंह के लीज पर ये क्रशर संचालित हो रहे थे.
टीम के सदस्यों ने बताया कि छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर एसी मोहित मुक्ति मंजर, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, सीओ विजय हेमराज खलखो, इंस्पेक्टर तालो सोरेन, थाना प्रभारी लव कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.