राष्ट्रीय पार्टियों से राज्य का भला नहीं : ब्रह्मदेव

विश्रमपुर (पलामू) : झाविमो उद्योग मंच के केंद्रीय महासचिव ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि झारखंड में न तो भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की और न ही कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की लहर चल रही है. झारखंड में तो सिर्फ झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की लहर चल चुकी है. श्री प्रसाद रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 5:52 AM

विश्रमपुर (पलामू) : झाविमो उद्योग मंच के केंद्रीय महासचिव ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि झारखंड में न तो भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की और न ही कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की लहर चल रही है. झारखंड में तो सिर्फ झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की लहर चल चुकी है.

श्री प्रसाद रविवार को विश्रमपुर में झाविमो द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों से राज्य का भला नहीं होने वाला है. राष्ट्रीय पार्टियां दिल्ली में बैठकर रिमोट से राज्य सरकार चलाती हैं. उन्हें राज्य के मुद्दे व समस्याओं की कोई जानकारी नहीं होती.

ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि आगामी 15 जनवरी से क्षेत्र के सभी पहुंच पथों को झाविमो ग्रामीणों के सहयोग व श्रमदान से भरेगा. प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ कुमार गौरव, नयीमुद्दीन अंसारी, रविंद्र पांडेय, सरयू चौहान, नारेंद्र गुप्ता व महेंद्र सिंह खरवार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version