वैचारिक रूप से सशक्त बनें युवा : केएन त्रिपाठी
कांग्रेस भवन में स्वागत समारोह मेदिनीनगर : गुरूवार को कांग्रेस भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. सौरभ तिवारी को एनएसयूआइ का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया और समारोह में शामिल लोगों ने श्री तिवारी का स्वागत किया. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, युवा […]
कांग्रेस भवन में स्वागत समारोह
मेदिनीनगर : गुरूवार को कांग्रेस भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. सौरभ तिवारी को एनएसयूआइ का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया और समारोह में शामिल लोगों ने श्री तिवारी का स्वागत किया. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, युवा कांग्रेस के बिटू पाठक आदि ने माला पहनाकर प्रदेश सचिव सौरभ तिवारी का स्वागत किया.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज जरूरत है देश के युवाओं को वैचारिक रूप से सशक्त बनाने की. सही मार्गदर्शन के बिना युवा बौद्धिक रूप से संपन्न नहीं हो पाते हैं. इस कारण युवाओं के अंदर सामाजिक व राजनैतिक संपन्नता नहीं आ पाती है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि एनएसयूआइ कांग्रेस का छात्र संगठन है.
एनएसयूआइ के लोग पलामू के विद्यार्थियों को वैचारिक रूप से सशक्त बनाने के लिए काम करें. साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय होकर काम करें. शहर के वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र के गांवस्तर तक के विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने की जरूरत है, ताकि इन विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिल सके और वे वैचारिक रूप से सशक्त हो सकें. जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ कांग्रेस का महत्वपूर्ण अंग है. इसे और सशक्त बनाने की जरूरत है.
युवाओं को संगठन से जोड़ने के साथ-साथ आम जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी. इसके लिए होली पर्व के बाद रणनीति तैयार की जायेगी. युवा कांग्रेस के पलामू लोस अध्यक्ष जैशरंजन पाठक ने कहा कि युवाओं के कंधे पर ही देश का भार है. युवा हर तरह से सशक्त हों, इसके लिए सही मार्गदर्शन की जरूरत है. मौके पर तपेश्वर प्रसाद, जीतेंद्र कमलापुरी, दिलीप तिवारी, उमाशंकर चौबे, कौशल दुबे, राजन, मुन्ना खान, शौर्य तिवारी, शशांक दुबे, विपुल शुक्ला, राहुल, प्रमोद, गौतम, राजीव, अनिकेत आदि मौजूद थे.