दिन-दहाड़े लूट लिये एक लाख रुपये

मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच-98 पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दुगटिया मोड़ के समीप बोलेरो सवार से लूटपाट कर अपराधी फरार हो गये. इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. हरिहरगंज (पलामू) : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच-98 पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दुगटिया मोड़ के समीप बोलेरो पर सवार क्रशर प्लांट के कर्मियों से अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 7:28 AM
मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच-98 पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दुगटिया मोड़ के समीप बोलेरो सवार से लूटपाट कर अपराधी फरार हो गये. इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
हरिहरगंज (पलामू) : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच-98 पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दुगटिया मोड़ के समीप बोलेरो पर सवार क्रशर प्लांट के कर्मियों से अपराधियों ने लूटपाट की. लूटपाट में अपराधियों ने नकदी सहित एक लाख रुपये लूट लिये.
बताया जा रहा है कि माला कुमार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड क्रशर प्लांट के कर्मी बोलेरो पर सवार होकर प्लांट जा रहे थे. इसी बीच दुगटिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर बोलेरो को रोकना चाहा. चालक ने जब बोलेरो नहीं रोका, तब अपराधियों ने बोलेरो को लक्ष्य कर गोली चला दी. किसी अनहोनी के भय से बोलेरो पर सवार कर्मियों ने चालक को गाड़ी रोकने को कहा. बोलेरो के रुकते ही तीनों अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी.
लूटपाट में दिनेश्वर सिंह 10 हजार रुपये नकद व मोबाइल, धर्मेंद्र विश्वकर्मा से 30 हजार नकद एक लैपटॉप, विजयेंद्र कुमार सिन्हा से 2500 रुपये नकद, सिकेश साव से 6500 नकद व आवश्यक कागजात, बोलेरो चालक रमेश पासवान से 2500 नकद व मोबाइल की लूट की. घटना के बाद अपराधी मोटरसाइकिल (जेएच-03डी-3247) से सरसोत मोड़ की ओर भाग गये. इस संबंध में दिनेश्वर सिंह ने हरिहरगंज थाना में तीनों अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. छापामारी अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में एक खोखा बरामद किया गया. थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version