एचएमकेपी व एचएमकेयू का कार्यालय खुला
पडवा (पलामू) : हिंद-मजदूर किसान पंचायत सह हिंद मजदूर किसान यूनियन की राजहरा शाखा का कार्यालय कोलियरी मोड पर खुला है. शुक्रवार को इसका उदघाटन समाजसेवी रामचंद्र महतो ने किया. मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा कि यूनियन कर्मियों के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेगी. राजहरा कोलियरी में […]
पडवा (पलामू) : हिंद-मजदूर किसान पंचायत सह हिंद मजदूर किसान यूनियन की राजहरा शाखा का कार्यालय कोलियरी मोड पर खुला है. शुक्रवार को इसका उदघाटन समाजसेवी रामचंद्र महतो ने किया. मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा कि यूनियन कर्मियों के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेगी.
राजहरा कोलियरी में शीघ्र उत्पादन शुरू हो, इसके लिए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री लालचंद महतो को भी बताया गया है कि वे सीसीएल के वरीय प्रबंधन से बात कर राजहरा कोलियरी में उत्पादन शुरू कराये. उन्होंने कहा कि राजहरा कोलियरी में उत्पादन शुरू होने से इस इलाके के करीब 20 गांव के लोग लाभान्वित होते हैं. कोलियरी बंद रहने से पडवा व डालटनगंज बाजार पर भी इसका असर पड़ा है.
उन्होंने कहा कि इलाके में निजी कंपनियों द्वारा कार्य किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले, इस पर भी वह प्रबंधन से बात करेंगे. मौके पर गिरिजा विश्वकर्मा, रामसुंदर राम, जयपाल सिंह, बुटन सिंह, पृथ्वी महतो, कवि मेहता, अनिल राम, जमाल खलीफा, चुन्नू राम, नरेंद्र सहित कई लोग मौजूद थे.