गिरोह का परदाफाश एक को जेल
छतरपुर : एटीएम के जरीये पैसे की ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाश हुआ है. छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में बिहार राज्य के गया के मानपुर निवासी दीपक सिंह को पकड़ा गया है. पूछताछ के क्रम में दीपक ने गिरोह का परदाफाश किया. बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम […]
छतरपुर : एटीएम के जरीये पैसे की ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाश हुआ है. छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में बिहार राज्य के गया के मानपुर निवासी दीपक सिंह को पकड़ा गया है.
पूछताछ के क्रम में दीपक ने गिरोह का परदाफाश किया. बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम देने में नवादा जिले के कई लोग सक्रिय हैं. घटना शनिवार की है. इंडिको से दीपक सिंह और उसके साथी राजीव सिंह, मोहित सिंह, राहुल सिंह छतरपुर आये थे.
कमाख्या सिंह के मकान में एसबीआइ के एटीएम केंद्र पर पैसा निकालने आये रवि शर्मा व जीतेंद्र कुमार का एटीएम कार्ड लेकर दीपक सिंह भाग रहा था. ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. दीपक के अन्य तीनों साथी इंडिको गाड़ी से भाग गये. ग्रामीणों ने दीपक को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी ने मामले की पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.