Advertisement
“90 लाख खर्च होंगे
हर्ष. विधायक आलोक चौरसिया ने रखी स्टेडियम की आधारशिला कुंडपानी में स्टेडियम बनने से ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. स्टेडियम बनने के बाद उसमें हर सुविधा भी उपलब्ध कराये जाने की योजना है. चैनपुर (पलामू) : पलामू के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रामगढ प्रखंड के कुंडपानी में 90 लाख रुपये की […]
हर्ष. विधायक आलोक चौरसिया ने रखी स्टेडियम की आधारशिला
कुंडपानी में स्टेडियम बनने से ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. स्टेडियम बनने के बाद उसमें हर सुविधा भी उपलब्ध कराये जाने की योजना है.
चैनपुर (पलामू) : पलामू के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रामगढ प्रखंड के कुंडपानी में 90 लाख रुपये की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण होगा. सोमवार को स्टेडियम निर्माण कार्य की आधारशिला विधायक आलोक चौरसिया ने रखी. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन उचित प्रोत्साहन व सुविधा नहीं मिलने के कारण प्रतिभा विकसित नहीं हो पाती. इसलिए उन्होंने उपेक्षित इलाकों में विकास की गति तेज करने के लिए सक्रियता के साथ कार्य शुरू किया. पूर्व में केवल विकास के नाम पर भाषणबाजी हुई है.
विकास की योजना धरातल पर उतरे, इसके लिए ईमानदारी के साथ पहल नहीं की गयी है. यही कारण है कि इलाके का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि इलाके की जो भी समस्या है, उसे सूचीबद्ध कर एक-एक कर दूर करने का काम किया जा रहा है, ताकि इलाके में विकास और निर्माण का बेहतर वातावरण तैयार हो और यहां के लोग भी बेहतर सुख-सुविधा के बीच रह सके.
उन्होंने कहा कि वह इलाके के विकास के प्रति कृतसंकल्प हैं. जनविश्वास की रक्षा कर इलाके में विकास का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए वह पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं.
मौके पर रामगढ़ प्रखंड प्रमुख गुडी देवी, जिप सदस्य वाल्टन डोडराय, भीष्म चौरसिया, अशेष चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि एकराम अंसारी, शिवकुमार सिंह, युगलकिशोर सिंह, मिथिलेश गुप्ता, राधेश्याम चौरसिया, संजू, संवेदक आनंद दुबे सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अयूब अंसारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement