होली खेले रघुवीरा अवध में…

मेदिनीनगर : कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद सिंह ने की. संघ के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली पर्व की शुभकामना दी. इस अवसर पर पारंपरिक होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोकगीत गायक राधाकृष्ण व्यास ने पारंपरिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:23 AM
मेदिनीनगर : कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद सिंह ने की. संघ के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली पर्व की शुभकामना दी. इस अवसर पर पारंपरिक होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लोकगीत गायक राधाकृष्ण व्यास ने पारंपरिक होली गीत प्रस्तुत किया.गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. इस क्रम में होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, होली खेले भोलानाथ गउरा के संग लेके सहित कई होली गीत प्रस्तुत किया गया. अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने इस पारंपरिक होली गीत का भरपूर आनंद उठाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यास उपेंद्र तिवारी, महर्षि अरविंद, वाद्ययंत्रों पर मुकेश, संतोष, प्रमोद ठाकुर, शिशिर शुक्ला, उपेंद्र, छकन पांडेय, प्रमोद आदि संगत कर रहे थे.
समारोह में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष बलराम तिवारी, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, नंदलाल सिंह, महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा, सरकारी वकील अखिलेश्वर प्रसाद, सूर्यपत सिंह, रुचिर कुमार तिवारी, संजय दुबे, जयकिशोर पाठक, कपीलदेव पाल, अखिलेशनाथ सिंह, गणेश प्रसाद, बैजनाथ चौबे, औरंगजेब खां, सौकत अली, एमजेड खान, रामदेव प्रसाद यादव, विशाल सिंह, धनंजय सिंह, अनिल पांडेय, विनोद कुमार तिवारी, कामेश्वर तिवारी सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे.
जिला दस्तावेज नवीश संघ का होली मिलन समारोह : मेदिनीनगर. पलामू जिला दस्तावेज नवीश संघ ने ताइदशेड में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. समारोह में पारंपरिक होली गीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
व्यास विभूति गिरी व प्रेम गिरी ने होली गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इसे सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष ब्रजेंद्रनाथ सिंह, सचिव वरुण शुक्ला, सतीश पांडेय, ललन, जवाहर शुक्ला, राणालक्ष्मण, अलख, सुचित राय सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version