एसडीओ ने रोका सड़क का निर्माण

हैदरनगर(पलामू) : 126 करोड़ की लागत से मोहम्मदगंज–दंगवार मुख्य पथ निर्माण कार्य में तीन दर्जन स्थानों पर पुल-पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने सोमवार को कई स्थानों पर बनाये जा रहे पुल पुलियों में लगाये जा रहे पत्थर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:14 AM
हैदरनगर(पलामू) : 126 करोड़ की लागत से मोहम्मदगंज–दंगवार मुख्य पथ निर्माण कार्य में तीन दर्जन स्थानों पर पुल-पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने सोमवार को कई स्थानों पर बनाये जा रहे पुल पुलियों में लगाये जा रहे पत्थर को देख कार्य को देख रहे कर्मचारियों को काम बंद करने का निर्देश दिया.
एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि संवेदक के खिलाफ घटिया कार्य किये जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है.उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में बिल्कुल मरे हुए पत्थर लगाये जा रहे हैं. साथ ही किस माइंस से पत्थर लाये जा रहे हैं, इसकी भी जानकारी कर्मचारियों ने नहीं दी. बताया जाता है कि स्थानीय पहाड़ों से अवैघ पत्थरों का उत्खनन कर पुल-पुलियों में लगाया जा रहा है.
इससे सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग गया है. एसडीओ ने संवेदक के कर्मचारियों से पत्थर के कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि स्थानीय पहाड़ों से पत्थर लाये जा रहे हैं, तो वाहन सहित उसे पकड़ कर प्राथमिकी दर्ज करें. जांच दल में मोहम्मदगंज के अंचल पदाधिकारी दिवेश द्विवेदी, कनीय अभियंता विजय राम, हैदरनगर थाना के एएसआइ पिलइ सोरेन आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version