सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी का अपहरण, जांच शुरू
चैनपुर (पलामू) : रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोरे गांव से रविवार की रात अपराधियों ने सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी भोला कोरवा का अपहरण कर लिया. जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की रात करीब 12 बजे की है. भोला कोरवा घर के अंदर सोए हुए थे. बाहर में उनके घर का चरवाहा सोया हुआ था. उसी वक्त […]
चैनपुर (पलामू) : रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोरे गांव से रविवार की रात अपराधियों ने सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी भोला कोरवा का अपहरण कर लिया. जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की रात करीब 12 बजे की है.
भोला कोरवा घर के अंदर सोए हुए थे. बाहर में उनके घर का चरवाहा सोया हुआ था. उसी वक्त छह-सात की संख्या में अपराधी पहुंचे और चरवाहा को घर का दरवाजा खुलवाने के लिए कहा. पहले तो उसने इंकार किया, पर हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने उसे आवाज देने के लिए कहा. इस पर उसने पानी पीने के नाम पर दरवाजा खुलवाया.
जब भोला कोरवा ने उठ कर दरवाजा खोला, तो उसी समय अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे अपने कब्जे में ले लिया. जाते वक्त अपराधियों ने चरवाहा को एक मोबाइल नंबर दिया. कहा कि जो भी होगा, इस नंबर पर बात कर लेना. उसके बाद वे लोग चले गये. रामगढ़ थाना प्रभारी डीके सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लगता है कि अपराधियों ने अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए गलत नंबर दिया है.
क्योंकि अपराधियों ने जो मोबाइल नंबरदिया है, उस पर फोन लगाने से गुजरात में बात हो रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. दो साल पहले भोला कोरवा सेवानिवृत्त हुए हैं. अपहरण के पीछे फिरौती या कुछ और विवाद है, इस पहलू पर भी जांच की जा रही है. अभी तक अपहृत का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस छापामारी करने में जुटी हुई है.