गंदा चावल से बना दिया मध्याह्न भोजन
चैनपुर (पलामू) : शाहपुर के राजकीय मवि के प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शबाना परवीन ने मध्याह्न भोजन के लिए आवंटित चावल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल में गंदा चावल ही मध्याह्न भोजन में दे दिया गया, इससे बच्चे बीमार हो सकते हैं, क्योंकि जो चावल स्कूल में […]
चैनपुर (पलामू) : शाहपुर के राजकीय मवि के प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शबाना परवीन ने मध्याह्न भोजन के लिए आवंटित चावल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल में गंदा चावल ही मध्याह्न भोजन में दे दिया गया, इससे बच्चे बीमार हो सकते हैं, क्योंकि जो चावल स्कूल में पड़े-पड़े गंदा हो गया था, उसी से भोजन बना दिया गया है.
इस मामले में विद्यालय की संयोजिका शकीला बीबी का कहना है कि चावल खराब नहीं मिला है. हां, चावल लगभग खत्म हो गया है. इस कारण कुछ चावल बच गये थे, जो गंदा हो गया था. उसे साफ करने के बाद भोजन बनाया गया है. प्रधानाध्यापक से भी प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे.